लेखनी कहानी -22-Dec-2021
खूबसूरत अंदाज
बड़े ही खूबसूरत अंदाज के साथ उसने देखा मुझे
वो काला चश्मा थोडा नीचे झुकाते हुए,
इत्तेफाक ये भी था मेरी नजर उससे टकरा गई
जब उसका ध्यान मेरी ओर था।
यूँ तो हंसता चेहरा फितरत है मेरी
लेकिन तब मुस्कुराना पहली बार आया था।
जब वो कमबख्त मेरे सामने आया था,
दिल चैन सब साथ ले गया
इतना खूबसूरत उसका अंदाज था,
के पास आया नहीं कभी वो
लेकिन हर वक्त दिल के आसपास था,
नजरे मेरी भी छुरी का काम कर गई
उसके दिल को छूकर निकली और
प्यार का उसे भी बुखार कर बैठी।
By-Rekha mishra